
मेरठ: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका गीता सचदेवा, डॉ. कौशल जहां, माला सिंह और नेम पाल सिंह ने किया।

मुख्य अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी मौजूद रहीं। साथ ही एडवोकेट यशोदा यादव, प्रियंका चौधरी (दरोगा), डॉ. विभा नागर, अनुभूति चौहान और डॉ. सविता शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
महिला सशक्तिकरण पर प्रदर्शनी का आयोजन

कार्यक्रम के तहत एक वर्कशॉप और प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। बच्चों ने खुद मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए, जिससे महिलाओं की भूमिका और सशक्तिकरण को रेखांकित किया गया।


