Home » Latest News » अब हमें निर्वाचन आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है: राहुल

अब हमें निर्वाचन आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है: राहुल

Facebook
Twitter
WhatsApp



लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर अब उन्हें निर्वाचन आयोग के अंदर से मदद मिल रही हैं और सूचनाएं उन तक पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करने का काम उनका नहीं, बल्कि संस्थाओं का है, लेकिन संस्थाओं के अपना काम नहीं करने के कारण वह बतौर नेता प्रतिपक्ष यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मुहिम के क्रम में बृहस्पतिवार को मतदाता सूचियों से ‘‘कांग्रेस समर्थक मतदाताओं’’ के नाम हटाए जाने का विषय उठाया और आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’’ तथा ‘‘वोट चोरों’’ की रक्षा कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया।
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है। यह रुकने वाला नहीं है।’’
उनका कहना था कि एक बार देश की जनता और युवाओं को पता लग गया कि ‘वोट चोरी’ हो रही है तो इसे रोकने के लिए वे अपनी ताकत लगा देंगे।

राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के विषय पर न्यायालय जाने की संभावना से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘सच कहूं तो, मैं यहां जो कर रहा हूं, वह मेरा काम नहीं है। मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी करना है। मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना नहीं है। यह काम भारत की संस्थाओं का है; वे ऐसा नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रस्तुति के अंत तक, जिसमें 2-3 महीने लगेंगे, आपके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं रहेगा कि भारत में राज्य दर राज्य, लोकसभा दर लोकसभा चुनाव, वोटों की चोरी होती रही है।


#अब #हम #नरवचन #आयग #क #अदर #स #मदद #मलन #शर #ह #गई #ह #रहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights