Home » Blog » ‘आम भारतीय नहीं, ब्राह्मणों को हो रहा फायदा’, रूसी तेल खरीद पर पीटर नवारो के बयान पर बोले उदित राज

‘आम भारतीय नहीं, ब्राह्मणों को हो रहा फायदा’, रूसी तेल खरीद पर पीटर नवारो के बयान पर बोले उदित राज

Facebook
Twitter
WhatsApp

Udit Raj Backed Peter Navarro: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया कि रूस से तेल की खरीद से भारत में ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं. उनके इस बयान की देश में आलोचना हो रही है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने नवारो के इस दावे का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट घराने बड़े पैमाने पर ऊंची जातियों द्वारा संचालित होते हैं और रूस से तेल खरीदने के फायदे उन्हीं तक सीमित रहते हैं. 

उदित राज ने समर्थन में कही ये बात

उदित राज ने कहा, ‘पीटर नवारो ने जो कहा वह तथ्यात्मक रूप से सही है. देश में पिछड़ी जातियों और दलितों को बड़े कॉर्पोरेट घराने स्थापित करने में लंबा समय लगेगा.’

पीटर नवारो ने दिया था विवादित बयान

नवारो ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की और देश को ‘टैरिफ का महाराजा’ कहा. उनका कहना था कि भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से यूक्रेन में युद्ध को फंड मिल रहा है. उन्होंने पीएम मोदी की रूस और चीन के साथ हाल की कूटनीतिक कोशिशों पर भी सवाल उठाए. नवारो ने कहा कि ब्राह्मण लोग आम भारतीयों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं और अमेरिका चाहता है कि यह बंद हो. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का सत्तावादियों के साथ घुल-मिलना लोकतंत्र के अनुसार सही नहीं है.

भारत ने अपनाया है कड़ा रुख

भारत ने नवारो की टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि रूस से ऊर्जा खरीद वैश्विक बाजार संचालन का हिस्सा है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलता है. भारत ने यह भी साफ किया कि यह आय रूस के युद्ध कोष में सीधे नहीं जाती. अमेरिका के दबाव और अतिरिक्त टैरिफ के बावजूद भारत अब बदलते वैश्विक परिदृश्य में रूस और चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दे रहा है.

 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights