Home » Latest News » उत्तर प्रदेश के भदोही में अशिक्षित व्यक्ति के नाम एटीएम कार्ड जारी कराने के बाद खाते से पैसे निकाले

उत्तर प्रदेश के भदोही में अशिक्षित व्यक्ति के नाम एटीएम कार्ड जारी कराने के बाद खाते से पैसे निकाले

Facebook
Twitter
WhatsApp



भदोही में जालसाजी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक अशिक्षित ग्रामीण व्यक्ति के बैंक से एटीएम कार्ड जारी कराने के बाद आरोपियों ने उसके खाते से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को सुरवाया थाने में पीड़ित हरिहर चौहान की शिकायत पर आरोपियों चित्रांश चौरसिया और दीपक सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चौहान का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है, जिसमें उसने दो लाख रुपये जमा कर रखे थे।
श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ा लिखा नहीं होने के कारण हरिहर ने कभी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया।

उन्होंने बताया कि हरिहर के खाते से 8 मई, 2025 से 11 मई, 2025 के बीच 15 बार में 1,98,400 रुपये निकाले गए।
श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि चौरसिया ने चौहान की तरफ से एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और स्थानीय डाककर्मी दीपक सिंह से मिलीभगत करके एटीएम प्राप्त किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।


#उततर #परदश #क #भदह #म #अशकषत #वयकत #क #नम #एटएम #करड #जर #करन #क #बद #खत #स #पस #नकल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights