जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच सेना ने पीओके में आतंकियों के 42 कैंप चिंहित किए. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो ये कैंप तबाह किए जाएंगे. इसमें 10 नॉर्थ पीर पंजाल रेंज (कश्मीर के दूसरी ओर पीओके में) और 32 साउथ पीर पंजाल रेंज (जम्मू के दूसरी ओर पीओके में) है.
पीओके में आतंकियों के कुल 110 से 130 लॉन्च पैड होने की संभावना है. नॉर्थ पीर पंजाल में 30 से 35 आतंकी लॉन्च पैड है. पीओके में साउथ पीर पंजाल के इलाके में 100 के करीब आतंकी लॉन्च पैड है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)