Home » Blog » ‘एक कॉल पर भारत-PAK की जंग रुकवाने वालों को यूक्रेन में क्या हुआ?’ ट्रंप के सलाहकार को यूजर ने दे डाला असली वाला ज्ञान

‘एक कॉल पर भारत-PAK की जंग रुकवाने वालों को यूक्रेन में क्या हुआ?’ ट्रंप के सलाहकार को यूजर ने दे डाला असली वाला ज्ञान

Facebook
Twitter
WhatsApp

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर निशाना साधा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.  पीटर नवारो ने यूक्रेन में जंग का जिम्मा भारत पर मढ़ते हुआ कहा कि भारत रूस का तेल खरीदकर मोटा मुनाफा कमा रहा है यही कारण है कि युद्ध का अंत नहीं हो रहा है.

‘भारत से गुजरता है यूक्रेन में शांति का रास्ता’

पीटर नवारो ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र का भगवा वस्त्र पहनी तस्वीर शेयर की, जिस वजह से भारतीय यूजर्स और भड़क गए. अपने पोस्ट के सबसे अंत में उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यूक्रेन में शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर गुजरता है. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप् की ओर से भारतीय आयातों पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ अब लागू हो गए हैं. यह सिर्फ भारत के अनुचित व्यापार का मामला नहीं है, बल्कि यह पुतिन की युद्ध मशीन को भारत की ओर से दी गई वित्तीय सहायता को समाप्त करने का मामला है.

ट्रंप के करीबी ने कहा,भारत की बड़ी तेल लॉबी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को क्रेमलिन के लिए एक बड़े रिफाइनिंग सेंटर और तेल मनी लॉन्ड्रोमैट में बदल दिया है. भारतीय रिफाइनर सस्ते रूसी तेल खरीदते हैं, उसे रिफाइंड करते हैं और यूरोप, अफ्रीका, एशिया को बेचते हैं. इससे होने वाला मुनाफा सीधे पुतिन के पास जाता है.

सोशल मीडिया पर यूजर ने लताड़ा

पीटर नवारो के पोस्ट पर एक यूजर (@SunnyRajBJP) ने ट्रंप पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, “ट्रंप के सलाहकार कहते हैं कि यूक्रेन में शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है. अगर ट्रंप एक ही कॉल में भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म कर सकते हैं तो उन्हें यूक्रेन में भी ऐसा ही करने से कौन रोक रहा है? फोन उठाओ, पुतिन को फोन करो और यूक्रेन में 5 घंटे का जादू दिखाओ या फिर सोशल मीडिया पर रोते रहो.

एक अन्य यूजर ने लिखा, “हताशा, हताशा और हताशा… अमेरिका ने ईरान जैसे तेल बाजार बंद कर दिए और चाहते है कि दूसरे देश भी ऐसा ही करें. ऐसा नहीं होगा, भारत यूएस की कठपुतली नहीं है. भारत का शांत रवैया बताता है कि आप पूरी तरह से भटक गए हैं. वैसे भी अमेरिका एक सांप है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इतिहास ने हमें बहुत अच्छी तरह सिखाया है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights