Home » Latest News » ओडिशा: धर्म की आड़ में हैवानियत, कटक में स्वयंभू बाबा ने 7 साल की बच्ची से की दरिंदगी

ओडिशा: धर्म की आड़ में हैवानियत, कटक में स्वयंभू बाबा ने 7 साल की बच्ची से की दरिंदगी

Facebook
Twitter
WhatsApp



ओडिशा के कटक जिले में एक स्वयंभू धर्मगुरु को सात साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना केंदुपटना इलाके में उस समय हुई जब लड़की कुछ सामान खरीदने अपने घर के पास स्थित एक दुकान पर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय आरोपी व्यक्ति बच्ची को पास के एक मठ में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस ने बताया कि नंदनकानन पुलिस थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें: घंटेवाला मिठाई के मालिक की राहुल गांधी से गुहार:

 

वहीं एक दूसरी घटना में ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक व्यक्ति ने उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश कर रहे व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय घटी, जब लड़की अपने पिता के साथ नहर में नहाने गई थी। उसने बताया कि परजंग पुलिस थाना क्षेत्र में अपने गांव के पास नहर में नहाने के बाद लड़की शौच के लिए थोड़ी दूर चली गई थी।

इसे भी पढ़ें: क्या iPhone बैटरी से परेशान हैं? बस ये 3 बदलाव कर दें, घंटों तक नहीं होगी खत्म!

पुलिस ने बताया कि उस समय 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर लड़की पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि मदद के लिए अपनी बेटी की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे और पास पड़े एक पत्थर से हमलावर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि बाद में पिता ने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। 


#ओडश #धरम #क #आड #म #हवनयत #कटक #म #सवयभ #बब #न #सल #क #बचच #स #क #दरदग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights