कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं।
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है।
पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है।
इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।
कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से कई को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या उन्हें सूचित किया जा चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।
#कगरस #न #बहर #चनव #क #लए #उममदवर #घषत #कए