Home » Latest News » केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना पासपोर्ट सेवा केन्द्र में मिलने लगी अत्याधुनिक सेवाएं

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना पासपोर्ट सेवा केन्द्र में मिलने लगी अत्याधुनिक सेवाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp


गुना/भोपाल। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासों से गुना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ सफलतापूर्वक इंस्टालेशन होने के बाद, केंद्र की कार्यप्रणाली में बड़ा सुधार आया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी आई है।

सेवाओं में परिवर्तन और जनता को राहत

गुना का यह पासपोर्ट सेवा केंद्र अब पूर्णतः टीसीएस की सेवाओं से इनस्टॉल हो गया है। इस तकनीकी उन्नयन का सीधा लाभ गुना, अशोकनगर और आसपास के क्षेत्रों के आवेदकों को मिल रहा है। टीसीएस इंस्टालेशन के कारण आवेदन प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डेटा प्रोसेसिंग का समय काफी कम हो गया है, जिससे आवेदकों को पहले की तुलना में कम समय इंतजार करना पड़ रहा है। इस पहल से पहले, गुना की जनता को पासपोर्ट सेवाओं के लिए अक्सर ग्वालियर या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की यात्रा करनी पड़ती थी, जिसमें समय और पैसा दोनों खर्च होता था। अब यह आवश्यकता लगभग समाप्त हो गई है।
विदित रहे कि पहले पासपोर्ट सेवाओं के लिए गुना डाकघर भवन में एक काउंटर कार्य कर रहा था, हालाँकि बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण यह अपर्याप्त था। इस आवश्यकता को देखते हुए सिंधिया ने जनवरी 2025 में एक नया और पूर्णतः सुसज्जित डाकघर सेवा केंद्र भवन का उद्घाटन किया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर गुना डाकघर परिसर के भीतर एक नया डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया था। अब पासपोर्ट सेवा केन्द्र टीसीएस की सभी अत्याधुनिक सेवाओं से लैस होकर पूरी तरह क्रियाशील हो गया है। पिछले तीन दिनों से, पासपोर्ट सेवाओं का सुचारू और कुशल संचालन हो रहा है, जो गुना और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर सेवा वितरण सुनिश्चित कर रहा है। 

जारी रहेंगे क्षेत्र में सार्वजनिक सुविधाओं को सुलभ बनाने के प्रयासः सिंधिया

इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और ईज ऑफ लिविंग के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि सरकारी सुविधाओं के लिए मेरे क्षेत्र के किसी भी नागरिक को दूर न जाना पड़े। गुना पासपोर्ट सेवा केंद्र में अत्याधुनिक सेवाओं का मिलना इसी संकल्प का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सार्वजनिक सेवाओं को और अधिक सुलभ और नागरिक-केंद्रित बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने गुना पासपोर्ट सेवा केन्द्र को अत्याधुनिक सेवाओं से लैस करने के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि को सिंधिया की क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।


#कनदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #क #परयस #स #गन #पसपरट #सव #कनदर #म #मलन #लग #अतयधनक #सवए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights