Home » Latest News » जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी हथियार संग गिरफ्तार, टला बड़ा खतरा!

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी हथियार संग गिरफ्तार, टला बड़ा खतरा!

Facebook
Twitter
WhatsApp


अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमावर्ती 11 इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। यह ऑपरेशन मेंढर, मनकोट और सुरनकोट के बेहरा कुंड, पोथा जंगल, सुरनकोट, पीर तनोरा, सांगला, मोहल्ला लोहार चंडीमढ़, कंडी, कांगड़ा, केरी गलहुटा, मुगल मारा मोहल्ला मुरी और पोली वाला ढोक इलाकों में चलाए गए।

इसे भी पढ़ें: मराठा आरक्षण को लेकर जरांगे का अनशन तीसरे दिन भी जारी, असमंजस में सरकार

 
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आजमाबाद निवासी तारिक शेख और चंबर गांव निवासी रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया तथा उनसे की गई पूछताछ के आधार पर दो राइफल एवं गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने आजमाबाद में शेख के घर पर छापा मारा और उसे उसके साथी अहमद के साथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस दल ने जलियां गांव स्थित शेख के किराए के मकान पर छापा मारा और हथियार बरामद किए।
 

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री से संबंधित याचिका पर एक सितंबर को सुनवाई करेगा

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को पुंछ जिले में प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक पाकिस्तान स्थित आतंकवादी आका की अचल संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडी तहसील के चपरियां गांव का निवासी मोहम्मद आजम पुंछ में कई आतंकवादी मामलों में वांछित था, लेकिन कुछ समय पहले सीमा पार भाग गया था। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आजम जम्मू-कश्मीर में लगातार विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहा है, खासकर पुंछ-राजौरी क्षेत्र को निशाना बनाकर। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत के निर्देश पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के तहत उसकी सात मरला ज़मीन कुर्क कर ली गई है।
यह कार्रवाई 2023 में मंडी पुलिस स्टेशन में आजम के खिलाफ दर्ज एक मामले के बाद की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसपैठ करने के बाद, अदालत ने आजम को भगोड़ा घोषित कर दिया था।


#जममकशमर #क #पछ #म #सरकषबल #क #बड #कमयब #आतक #हथयर #सग #गरफतर #टल #बड #खतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights