Home » Latest News » जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दीवार ढहने से कश्मीर की लाइफलाइन ठप, यात्रियों को भारी परेशानी

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दीवार ढहने से कश्मीर की लाइफलाइन ठप, यात्रियों को भारी परेशानी

Facebook
Twitter
WhatsApp



जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दीवार का लगभग 40 मीटर हिस्सा और उससे सटी सावनी पंचायत संपर्क सड़क बृहस्पतिवार रात को ढह गई।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक शुभम यादव ने कहा कि पिछली दीवार का 40 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

इसे भी पढ़ें: Who is Harsh Sanghvi | मोदी-शाह के भरोसेमंद हर्ष सांघवी अब गुजरात के उपमुख्यमंत्री, 2024 की तैयारी में निभाई थी बड़ी भूमिका

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, चार लेन वाले राजमार्ग का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है। दीवार ढहने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रभावित मार्ग को जल्द से जल्द यातायात योग्य बनाने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। यातायात को वर्तमान में एक ही रास्ते के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा है, जिससे इस हिस्से पर आवाजाही धीमी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Zubeen Garg death probe | ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत मामले में सिंगापुर पुलिस ने ‘गड़बड़ी’ से किया इनकार, पर अटकलें तेज़

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में सावनी पंचायत संपर्क सड़क का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे संपर्क प्रभावित हुआ।
एनएचएआई, जिला प्रशासन और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि और अधिक नुकसान को रोका जा सके और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले सामरिक राजमार्ग पर यातायात का सुचारू प्रवाह किया जा सके।


#जममशरनगर #रजमरग #पर #दवर #ढहन #स #कशमर #क #लइफलइन #ठप #यतरय #क #भर #परशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights