Home » Latest News » जुबिन की मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस 21 अक्टूबर को असम पुलिस टीम से मुलाकात करेगी: हिमंत

जुबिन की मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस 21 अक्टूबर को असम पुलिस टीम से मुलाकात करेगी: हिमंत

Facebook
Twitter
WhatsApp



असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले महीने गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में राज्य की एक पुलिस टीम 20 अक्टूबर को सिंगापुर जाएगी और अगले दिन वहां के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगी।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे प्यारे जुबिन के लिए न्याय की दिशा में एक और कदम। सिंगापुर पुलिस के अधिकारी 21 अक्टूबर को विशेष पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) और विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रमुख मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व वाली असम पुलिस टीम से मिलेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक संशोधित पोस्ट में कहा कि असम पुलिस टीम 20 अक्टूबर को सिंगापुर जायेगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा सामूहिक संकल्प बरकरार है, जुबिन को न्याय मिलेगा।’’

मुख्यमंत्री ने बुधवार को भारत में सिंगापुर की कार्यवाहक उच्चायुक्त एलिस चेंग और विदेश मंत्री एस जयशंकर से नयी दिल्ली में मुलाकात की और उनसे सिंगापुर में जुबिन गर्ग की मौत की जांच को आगे बढ़ाने के लिए राज्य पुलिस को पूरा सहयोग देने का आग्रह किया।

शर्मा ने चेंग से आग्रह किया था कि वह असम पुलिस को सिंगापुर का पूरा सहयोग दें, ताकि ‘‘हम जुबिन गर्ग के लिए न्याय सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को साकार कर सकें।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

इससे पहले, सिंगापुर के अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग के माध्यम से एक ईमेल भेजा था, जिसमें गायक की मौत के सिलसिले में असम पुलिस अधिकारियों के द्वीप राष्ट्र का दौरा करने के उनके एजेंडे के बारे में जानकारी मांगी गई थी, और एसआईटी ने पहले ही ऑनलाइन संचार का जवाब भेज दिया था।
सिंगापुर के अधिकारियों को पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) लागू करने का अनुरोध भी प्राप्त हुआ है।

एसआईटी ने सिंगापुर में असमिया समुदाय के 11 लोगों को अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए बुलाया था, जो गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ थे।
एक अधिकारी ने बताया कि अब तक उनमें से 10 लोग जांच अधिकारियों के समक्ष पेश हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति जो सिंगापुर का नागरिक है, अभी तक नहीं आये हैं।
असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई गायक की मौत की जांच के लिए 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।


#जबन #क #मत #क #ममल #म #सगपर #पलस #अकटबर #क #असम #पलस #टम #स #मलकत #करग #हमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights