Home » Blog » ‘जेल से रिहा होंगे 840 कैदी’, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, जानें वजह

‘जेल से रिहा होंगे 840 कैदी’, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, जानें वजह

Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को कहा कि राज्य सरकार ने 2011 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 840 कैदियों को रिहा किया है, जिनमें से सभी ने 14 साल से अधिक की सजा काट ली थी. सीएम ने यह भी घोषणा की है कि उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद अब 45 अतिरिक्त कैदियों को रिहा किया जा रहा है.

उन्होंने रिहा किए गए व्यक्तियों और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि कारावास के दौरान उनका अच्छा व्यवहार इस निर्णय का एक प्रमुख कारक था. ममता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘हमारी सरकार ने आजीवन कारावास की सजा काट चुके कई कैदियों को कानूनी तौर पर रिहा किया है.’

कारावास के दौरान व्यवहार अच्छा

ममता बनर्जी ने कहा, ‘2011 से अब तक ऐसे 840 लोगों को रिहा किया जा चुका है. 45 और कैदियों को कानूनी तौर पर रिहा किया जा रहा है. मैं उन्हें और उनके परिवारों को बधाई देती हूं.’ उन्होंने सुधार गृहों की पुनर्वास भूमिका पर जोर देते हुए लिखा, ‘मुझे पता है कि कारावास के दौरान उनका व्यवहार अच्छा था. यह रिहाई इसी बात का प्रमाण है.’

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि रिहा हुए कैदी सुधरी हुई जिंदगी व्यतीत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि रिहा हुए ये कैदी अपने नए और आजाद जीवन में अच्छे नागरिक बनेंगे और तभी हमारे प्रयास सफल होंगे.’

दुर्गा पूजा समिति के लिए भाव गीत के लिखे बोल

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति के लिए भाव गीत (थीम सॉन्ग) के बोल लिखे हैं और राज्य के एक मंत्री ने इस गीत को गाया है. उत्तर कोलकाता में ताला प्रत्तोय दुर्गा पूजा समिति ने कहा कि यह उनका शताब्दी वर्ष है और मुख्यमंत्री की ओर से उनके लिए ‘थीम सान्ग’ लिखे जाने से वह गौरवान्वित हैं. 

आयोजकों की ओर से ध्रुबज्योति बोस सुवो ने कहा, ‘जैसा कि हम ताला प्रत्तोय के 100 साल का जश्न मना रहे हैं, ‘बीज आंगन’ दुर्गा पूजा की अमर भावना और बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित एक श्रद्धांजलि है. हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने हमारे शताब्दी वर्ष के लिए यह विशेष गीत लिखा है, जिसे इंद्रनील सेन ने खूबसूरती से गाया है.’

ये भी पढ़ें:- BJP Attack Rahul Gandhi: ‘क्या अलंद में वोट चोरी से जीती कांग्रेस?’, राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी बोली- खुद पर ही फोड़ा हाइड्रोजन बम





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights