Home » Latest News » जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने की ग्रेनो के सीईओ संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने की ग्रेनो के सीईओ संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp


ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एनजी रवि कुमार और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस व अन्य अधिकारियों के साथ किसानों की 1 घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किसानों से कहा कि “पिछली सरकारों में किसानों को बेतरतीब तरीके से लूट गया तथा तत्कालीन सरकारों में अधिकारियों की क्या नीति और नियत होती थी, यह मुझे आपको बताने की आवश्यकता नहीं है और आपकी समस्याएं उन अधिकारियों की गलत नीति और नियत का ही परिणाम है। किसानों को गुमराह कर सरकार के नुमाइंदों ने, इस क्षेत्र के किसानों के साथ जो लूटपाट की गई थी, उसे मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता।”
          
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “पुरानी सरकारों और पुराने समय के पापों को हम विगत 8 वर्षों में धोने का प्रयास कर रहे हैं।” इस मौके पर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किसानों की इस मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि “यह बात सही है कि किसानों की समस्याएं पुरानी सरकारों की देन है, लेकिन वर्तमान सरकार में किसानों की समस्याओं का निराकरण हमें हर हाल में करना ही होगा। किसान क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए अपनी जमीनों को प्राधिकरण को देता है और वह जमीन के बदले मिलने वाले हक के लिए चक्कर लगाए तो वह कदापि उचित नहीं है।”
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किसानों की इस 01 घंटे से अधिक समय चली बैठक में किसानों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि “पुरानी आबादी, लीजबैक और शिफ्टिंग के प्रकरण तत्कालीन सरकारों की गलत नीतियों की वजह से लंबित है, हमें इन्हें निस्तारण की तरफ ले जा रहे हैं।” ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “यह प्राधिकरण जितना आपका है, उसे कहीं ज्यादा किसानों का है। इस प्राधिकरण में बड़े-बड़े अधिकारी आए और चले गए। जो अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेगा, उसे यहां रहने का कोई हक नहीं। ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र का कोई भी रोड़ का कार्य अधूरा मत छोड़ो। मेरी प्राथमिकता सड़क है तथा हमें गंगाजल के माध्यम से भी लोगों को जल उपलब्ध कराना ही होगा।”
इस मीटिंग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एनजी रवि कुमार के साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ श्री सौम्य श्रीवास्तव, महाप्रबंधक श्री एके सिंह, विशेष कार्याधिकारी भूलेख श्री राम नमन, डिप्टी कलेक्टर भूलेख श्री जितेंद्र गौतम, विशेष कार्याधिकारी भूलेख श्री गिरीश झा, वरिष्ठ प्रबंधक श्री नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन श्री सुधीर कुमार, रमेश कुमार जायसवाल आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।


#जवर #वधयक #धरनदर #सह #न #क #गरन #क #सईओ #सग #वकस #करय #क #समकष #बठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights