Home » Latest News » ट्रंप के 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोकने से एलन मस्क से जुकरबर्ग तक हुई बल्ले-बल्ले, एक दिन में ही बढ़ गई इतनी संपति

ट्रंप के 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोकने से एलन मस्क से जुकरबर्ग तक हुई बल्ले-बल्ले, एक दिन में ही बढ़ गई इतनी संपति

Facebook
Twitter
WhatsApp



<p style="text-align: justify;"><strong>US Tariff:</strong> राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए टैरिफ में छूट देने की घोषणा से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया. इस कारण दुनिया के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में एक ही दिन में 304 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त है. यह तब हुआ जब मेटा और टेस्ला के शेयर, जो पहले एक हफ्ते से गिर रहे थे, बुधवार को 10% से ज्यादा चढ़ गए.</p>
<p style="text-align: justify;">बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. एसएंडपी 500 इंडेक्स 9.52% बढ़कर 5,456.90 पर पहुंच गया, जो कि 2008 के बाद सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त थी. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी 2,962.86 अंक यानी 7.87% की तेजी आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट ने 12.16% की जबरदस्त छलांग लगाई. बुधवार को मार्केट में बड़ी कमाई का दिन रहा, क्योंकि इस दौरान मार्च 2022 में बना 233 अरब डॉलर का पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ट्रंप की घोषणा से टेक अरबपतियों को बड़ा फायदा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ छूट वाली घोषणा से सबसे ज्यादा फायदा एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को हुआ. टेस्ला के शेयरों में 23% की जोरदार बढ़त आई, जिससे एलन मस्क की संपत्ति में 36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">मार्क जुकरबर्ग को भी बड़ा फायदा हुआ और उनकी संपत्ति में करीब 26 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद नंबर आता है एनवीडिया कंपनी के जेन्सन हुआंग का, जिनकी संपत्ति में 15.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. एनवीडिया के शेयरों में 19% की तेजी देखी गई. अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो सबसे ज़्यादा फायदा कारवाना कंपनी के सीईओ अर्नेस्ट गार्सिया तृतीय को हुआ, जिनकी संपत्ति में 25% की बढ़त हुई. इसके अलावा एप्पल के शेयरों में 15% से ज्यादा और वॉलमार्ट के शेयरों में 9.6% की बढ़त देखने को मिली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि उन्होंने 75 से ज्यादा देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है. यह फैसला तुरंत लागू हो गया. हालांकि चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया गया है. चीन पर लगने वाला टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया गया है. ट्रंप ने ये कदम चीन की तरफ से अमेरिका पर लगाए गए 84% जवाबी टैरिफ के बाद उठाया.</p>
<p style="text-align: justify;">ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, &ldquo;चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए कोई सम्मान नहीं दिखाया, इसलिए मैं उसका टैरिफ बढ़ा रहा हूं. उम्मीद है कि चीन समझेगा कि अब अमेरिका और बाकी देशों को लूटने के दिन खत्म हो गए हैं.&rdquo; उन्होंने यह भी बताया कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के अधिकारियों से बात की है और उनके सुझाव पर इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. इस वजह से उन्होंने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगाने का फैसला किया. ट्रंप ने कहा कि इस अस्थायी छूट से अमेरिका को नए व्यापार समझौते करने के लिए वक्त मिलेगा.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights