Home » Blog » डॉक्टरों की लापरवाही पर फूटा दवा व्यापारियों का गुस्सा

डॉक्टरों की लापरवाही पर फूटा दवा व्यापारियों का गुस्सा

Facebook
Twitter
WhatsApp

नुटीमा अस्पताल में महिला की मौत पर जताया शोक, डॉक्टर पर गंभीर आरोप
दवाइयों की गुणवत्ता जांच और अस्पतालों पर कार्रवाई की उठी मांग

मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक खैरनगर स्थित महामंत्री कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने की और संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने किया। बैठक में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की हो रही मौतों और जनता को हो रही परेशानियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

बैठक में हाल ही में नुटीमा अस्पताल में एक महिला मरीज की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। एसोसिएशन का कहना है कि यह घटना डॉक्टर की घोर लापरवाही का परिणाम है। संगठन ने स्पष्ट किया कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और इस तरह की घटनाओं को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कई निजी अस्पताल और नर्सिंग होम अब इलाज के बजाय केवल व्यापार का केंद्र बन चुके हैं। डॉक्टर अपने निजी स्टोर और क्लीनिक के माध्यम से महंगी दवाइयां लिख रहे हैं, जिन्हें सिर्फ उन्हीं के स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन दवाइयों की गुणवत्ता भी संदिग्ध बताई जा रही है। एसोसिएशन ने पहले भी इस विषय में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।

बैठक में उपस्थित कोषाध्यक्ष नवीनुद्दीन गुड्डू, संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर, हेमंत बंसल, टीटू सहित अन्य व्यापारियों ने चेताया कि यदि जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन विरोध प्रदर्शन व जिला बंद करने जैसे कदम उठाने को बाध्य होगा। संगठन ने मांग की है कि जिला प्रशासन और ड्रग विभाग इन अस्पतालों व डॉक्टरों की गहनता से जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights