तेलंगाना के मेडचल मलकजगिरी जिले में स्थित मैसम्मागुडा झील के पास गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को एक दुखद घटना घटी, जहां पिता और उनकी नाबालिग बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार सुबह स्थानीय निवासियों ने झील के किनारे दो शव तैरते देखे और तुरंत पेटबशीराबाद पुलिस स्टेशन को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम और हाइड्रा (हैदराबाद डिजास्टर रिस्पॉन्स एंड असिस्टेंस) के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान बहादुरपल्ली के इंदिराम्मा कॉलोनी निवासी अशोक कुमार (50) और उनकी पांच वर्षीय बेटी दिव्या के रूप में हुई है.
आर्थिक तनाव से जूझ रहा था परिवार
अशोक एक निजी कंपनी में लोअर-लेवल मैनेजर थे, जबकि दिव्या एक किंडरगार्टन छात्रा थी. परिवार के सदस्यों के अनुसार, दोनों बुधवार (17 सितंबर, 2025) को रात घर से निकले थे और रातभर लापता थे. पड़ोसियों ने बताया कि अशोक पिछले कुछ महीनों से पारिवारिक और आर्थिक तनाव से जूझ रहे थे.
एक स्थानीय निवासी राम रेड्डी ने कहा, ‘अशोक अक्सर चिंतित नजर आते थे. कल रात वे बेटी को लेकर कहीं घूमने निकले थे, लेकिन सुबह ये खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं.’ पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन परिस्थितियां संदिग्ध बनी हुई हैं. क्या यह हादसा था, आत्महत्या या कोई आपराधिक साजिश? ये अभी भी सवाल बना हुआ है.
मृतक की पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
पेटबशीराबाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया, ‘हमें सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. शवों के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. परिवार से पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है. यदि कोई फाउल प्ले पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे, खासकर झीलों के आसपास. परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है.’
अशोक की पत्नी और दिव्या की मां सीता ने रोते हुए कहा, ‘मेरा पूरा परिवार बिखर गया. अशोक कभी ऐसा नहीं सोचते, कृपया न्याय दें.’ पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने झील के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:- अब ‘बाज’ जैसी होगी हर सैनिक की नजर, सेना प्रमुख की बड़ी घोषणा, ड्रोन बनेगा नया हथियार