नवी मुंबई में मोमबत्तियां एवं कांच का सामान बनाने वाले कारखाने में बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इस कारखाने में देर रात करीब सवा दो बजे आग लगी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद नवी मुंबई नगर निकाय की दमकल सेवाओं ने घटनास्थल पर छह दमकल गाड़ियां तुरंत भेजीं और शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला पाया है।
#नव #मबई #म #ममबततय #कच #क #समन #बनन #वल #इकई #म #लग #आग #कई #हतहत #नह