आर्थिक संकट से परेशान पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर बेइज्जती हुई है. इस बार पाकिस्तान की बेइज्जती बिजली का बिल नहीं चुका पाने की वजह से हुई है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित पाकिस्तानी दूतावास को चेतावनी दी गई है कि अगर बिल के पैसे जल्द नहीं जमा किए गए तो कनेक्शन काट दिया जाएगा.
कितना बकाया है बिल
अफगानिस्तान के बिजली बोर्ड के मुताबिक पाकिस्तान के काबुल स्थित दूतावास पर 10 लाख 33 हजार 530 अफगानी रुपये का बिजली बिल बकाया है. पाकिस्तानी करेंसी के हिसाब से यह पैसा लगभग 40 लाख होगा.
यह खबर अपडेट की जा रही है