प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ शनिवार को आरोपपत्र दायर किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि साहा की गिरफ्तारी के 60 दिन बाद यहां बैंकशाल अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने आज जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है और यह 80 पृष्ठों का दस्तावेज है।’’
केंद्रीय एजेंसी ने प्रश्नपत्रों में हेरफेर और रिश्वतखोरी सहित घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए साहा को अगस्त में गिरफ्तार किया था।
#बगल #सकल #नकर #घटल #ईड #न #टएमस #वधयक #जवन #कषण #सह #क #खलफ #आरपपतर #दयर #कय