मेरठ/गंगानगर। बहचोला गांव के पास सर्विस रोड पर दो स्कूली बसों में भिड़ंत हो गई। इसमें चालक समेत कई बच्चे घायल हो गए। मवाना रोड स्थित बहचोला गांव के पास सर्विस रोड पर बुधवार सुबह शार्पेन पब्लिक स्कूल और गुरुदेव डिफेंस स्कूल की बस में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त दोनों बसों में बच्चे बैठे हुए थे। शार्पेन पब्लिक स्कूल की बस का चालक अनीस, आठ साल का बच्चा अभिनव समेत कई छात्र जोरदार झटका व सीट से टकराने पर घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार छात्रों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान गुरुदेव स्कूल की बस से बच्चे उतरकर घर चल गए जबकि चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि दूसरी बस में भी बच्चों को मामूली चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक अनीस, बच्चे अभिनव को दिव्यज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बच्चे के पैर में फ्रेक्चर होने के बाद उसको प्लास्टर करके डॉक्टरों ने घर भेज दिया। चालक अनीस का गंभीर चोट लगने की वजह से उपचार चल रहा है। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।