Home » Latest News » मेरठ में महिला की हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा, तीन लोग गिरफ्तार

मेरठ में महिला की हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा, तीन लोग गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp



मेरठ जिले में सरधना थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जिसने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी सौतेली सास की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर को सरधना निवासी मुकेश चंद ने सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी सीमा देवी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद सरधना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो विशेष टीम का गठन किया गया तथा पुलिस की विशेष इकाई ‘स्वाट’ टीम देहात को भी जांच में शामिल किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घायल सीमा देवी मुकेश की दूसरी पत्नी हैं जबकि पहली पत्नी से उनके बेटे शुभम उर्फ अश्विनी की शादी कोमल से हुई है।

सीमा देवी लंबे समय से बच्चा गोद लेना चाहती थीं, जिसका कोमल विरोध करती थी।
उसे आशंका थी कि बच्चा गोद लेने से संपत्ति में उसका हिस्सा कम हो जाएगा। इसी रंजिश में कोमल ने अपने भाई भव्य से सास की हत्या करवाने की साजिश रची


भव्य ने अपनी बहन से डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय किया और घटना वाले दिन नकाब लगाकर सरधना स्थित घर में घुसकर सीमा देवी पर गोली चला दी। गोली महिला के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गई।

पूछताछ में भव्य ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल उसे उसके दोस्त हर्षित ने उपलब्ध कराई थी।
पुलिस ने तीनों अभियुक्त कोमल, उसका भाई भव्य और सहयोगी हर्षित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। भव्य की निशानदेही पर एक पिस्तौल बरामद की गई है।


#मरठ #म #महल #क #हतय #क #परयस #क #ममल #क #खलस #तन #लग #गरफतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights