Home » Latest News » मेरठ में मुठभेड़ में मारा गया पांच लोगों का हत्यारा नईम, पुलिस तलाश रही फरार साथी सलमान

मेरठ में मुठभेड़ में मारा गया पांच लोगों का हत्यारा नईम, पुलिस तलाश रही फरार साथी सलमान

Facebook
Twitter
WhatsApp

मेरठः छह माह की बच्ची समेत अपने ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या करने वाला नईम आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। शनिवार तड़के करीब चार बजे समर गार्डन इलाके में हुई इस मुठभेड़ में नईम को पुलिस ने घेर लिया। सरेंडर करने के बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से घायल नईम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मुठभेड़ के दौरान नईम का साथी सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

नृशंस हत्याकांड ने दहला दिया था मेरठ
9 जनवरी को नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन (52), उसकी पत्नी आसमा (45) और उनकी तीन मासूम बेटियों – अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (6 माह) की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसने इन सभी की हत्या टाइल काटने की मशीन से की थी। जब देर शाम मोईन के परिजन घर पहुंचे, तो खून से लथपथ शव देखकर उनकी चीखें निकल गईं। मोईन का शव बेड के पास पड़ा था, जबकि उसकी पत्नी और तीनों बेटियों के शव बेड के अंदर बॉक्स में छिपाए गए थे।

इस हत्याकांड की खबर से मेरठ से लेकर लखनऊ तक प्रशासन में हड़कंप मच गया था। एडीजी, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

नईम था शातिर अपराधी, तांत्रिक के रूप में छिपाता था पहचान
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि नईम खुद को तांत्रिक बताता था, लेकिन असल में वह पेशेवर अपराधी था। वह दिल्ली और महाराष्ट्र में भी हत्याएं कर चुका था और पुलिस से बचने के लिए लगातार नाम, वेशभूषा और ठिकाने बदलता रहता था। हत्या करने के बाद वह पत्नियां भी बदल लेता था।

नईम था शातिर अपराधी, तांत्रिक के रूप में छिपाता था पहचान
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि नईम खुद को तांत्रिक बताता था, लेकिन असल में वह पेशेवर अपराधी था। वह दिल्ली और महाराष्ट्र में भी हत्याएं कर चुका था और पुलिस से बचने के लिए लगातार नाम, वेशभूषा और ठिकाने बदलता रहता था। हत्या करने के बाद वह पत्नियां भी बदल लेता था।

मेरठ में अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस लगातार उसकी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, जिससे उसके लिए छिपना मुश्किल हो गया था। शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि नईम और सलमान समर गार्डन इलाके में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और कई घंटे की तलाश के बाद शनिवार सुबह मुठभेड़ में नईम को मार गिराया।

Verified by MonsterInsights