Home » Latest News » राजनीति तोड़ती है; धर्म जोड़ता है: शिवराज सिंह चौहान

राजनीति तोड़ती है; धर्म जोड़ता है: शिवराज सिंह चौहान

Facebook
Twitter
WhatsApp



 पीड़ित मानव मात्र की सेवा को ही भगवान की पूजा बताते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां कहा कि राजनीति तोड़ती है, लेकिन धर्म जोड़ता है और आज धर्म ने सभी को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जोड़ दिया हैं।

मंत्री चौहान कर्नाटक में मैसूर में स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जन्म जयंती से जुड़े समारोह को संबोधित कर रहे थे।
देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल की अपील करते हुए चौहान ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक संकल्प हर देशवासी को लेना चाहिए कि हम दैनिक जीवन में उन्हीं वस्तुओं का उपयोग करेंगे, जो हमारे देश में बनी हों। ये जरूरी है, इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विश्वास है कि देशवासी इस दिशा में एक नया इतिहास रचेंगे।”

सिंह ने कहा कि शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी के मार्गदर्शन में सुत्तुर मठ सेवा का पर्याय बन गया है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है।
राष्ट्रहित में सभी से एकजुट होने की अपील करते हुए चौहान ने कहा कि राजनीतिक मतभेद होते हैं विचारधारा के, लेकिन राष्ट्रहित के विषय पर पूरा देश एक साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ देश, अधिनायक जैसा व्यवहार कर रहे हैं और यह सारे विश्व के लिए संकट बनकर खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पद का दिग्दर्शन अगर कोई कराएगा तो हमारा भारत कराएगा। इसके अलावा कोई मार्ग नहीं है, इसलिए जरूरी है कि हमारा देश मजबूत बनें। हमारा देश दुनिया को दिशा देने की कोशिश करें।

किसानों की चर्चा करते हुए चौहान ने कहा, “हमारी कोशिश है कि खेती में उपज बढ़े व लागत घटे, उपज के ठीक दाम मिले। अगर नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई हो, लेकिन कृषि का विविधीकरण भी बहुत जरूरी है।


#रजनत #तडत #ह #धरम #जडत #ह #शवरज #सह #चहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights