Home » Latest News » राजस्थान में व्यवसायी की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से तीन शूटर गिरफ्तार

राजस्थान में व्यवसायी की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से तीन शूटर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp



 राजस्थान के कुचामन सिटी कस्बे में एक व्यवसायी की हत्या के मामले में वांछित तीन शूटरों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने कोलकाता में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बृहस्पतिवार देर रात तीन आरोपियों – गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी जुबैर अहमद अब भी फरार है।

अधिकारियों के अनुसार सात अक्टूबर को कुचामन के एक जिम में व्यवसायी रमेश रुलानिया की हत्या के बाद चारों आरोपी शूटर आठ दिनों तक फरार रहे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलते रहे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, इस दौरान आरोपी एक दर्जन से ज़्यादा शहरों में लोकल ट्रेन और बसों से यात्रा करते रहे, रात में कहीं रुके नहीं ताकि उनकी सही लोकेशन का पता न चल सके।

पुलिस के अनुसार इस दौरान कुछ आरोपी आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर गए और अपना रूप बदलने के लिए अपने सिर मुंडवा लिए। बाद में यह समूह अलग हो गया जिसमें जुबैर अहमद अन्य आरोपियों से अलग हो गया। बाकी तीन झारखंड होते हुए कोलकाता पहुंचे जहां राजस्थान पुलिस की टीमों ने उनका पता लगाया


पुलिस ने बताया कि एजीटीएफ और पुलिस की विशेष इकाई कई राज्यों में आरोपियों पर नजर रख रही थी। खुफिया जानकारी के आधार पर टीमें कोलकाता पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अधिकारी ने कहा, उनसे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ से हत्या की साजिश के बारे में अहम जानकारी मिलने की संभावना है।
पुलिस ने शुरुआत में चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बाद में, अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम.एन. ने गणपत, धर्मेंद्र और महेश पर इनाम बढ़ाकर एक-एक लाख रुपये कर दिया।


#रजसथन #म #वयवसय #क #हतय #क #ममल #म #पशचम #बगल #स #तन #शटर #गरफतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights