Home » Latest News » राजस्थान: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, सदमे में पिता ने भी दम तोड़ा

राजस्थान: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, सदमे में पिता ने भी दम तोड़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp



जयपुर जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और यह ह्रदयविदारक खबर सुनकर उनके बुजुर्ग पिता का भी देहांत हो गया।
पुलिस ने बताया कि मामला चोमू के कालाडेरा थाना इलाके का है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हस्तेडा गांव (चौमू) के रहने वाले दो भाई लालचंद कुमावत (40) और रामेश्वरलाल (45) बाइक से चौमू की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह दर्दनाक खबर सुनकर सदमे में आए उनके पिता दुर्गा लाल कुमावत बेहोश हो गए और शाम को उनकी भी मौत हो गई।
बाद में तीनों का एक ही चिता पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।


#रजसथन #सडक #हदस #म #द #भइय #क #मत #सदम #म #पत #न #भ #दम #तड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights