राजस्थान के सिरोही जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर ट्रक के पलटने से एक ट्रक चालक और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की है।
इसने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिस वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार हाकिम खान और उनका खलासी बेटा इरफान खान नागौर जिले के निवासी थे और जामनगर से पाली कोयला का बुरादा लेकर जा रहे थे।
#रजसथन #सरह #जल #म #टरक #पलटन #स #पतपतर #क #मत