Home » Latest News » राहुल गांधी शुक्रवार को गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने असम जाएंगे

राहुल गांधी शुक्रवार को गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने असम जाएंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp



लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आएंगे।
गायक जुबिन गर्ग की पिछले महीने सिंगापुर में मौत हो गयी थी।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि गांधी सोनापुर में गायक के समाधि स्थल का दौरा करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने बताया कि गांधी गायक के आवास पर भी जाएंगे और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।

सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की मौत हो गयी थी। गुवाहाटी के पास 23 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ जुबिन का अंतिम संस्कार किया गया। असम सरकार ने उनकी मौत के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

सम प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बृहस्पतिवार को गांधी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जुबिन गर्ग (52) को श्रद्धांजलि देने के लिए दौरा उनके निधन के 28 दिन बाद हो रहा है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि न आने से अच्छा है देरी से आना।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने अपेक्षा की थी कि कोई वरिष्ठ कांग्रेस नेता जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या कोई अन्य गायक के अंतिम संस्कार में मौजूद होंगे।”
साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि गांधी गायक को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं, “हम राज्य में उनके आगमन का स्वागत करते हैं।


#रहल #गध #शकरवर #क #गयक #जबन #गरग #क #शरदधजल #दन #असम #जएग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights