Home » Latest News » शर्मा ने 72 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त हस्तांतरित की

शर्मा ने 72 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त हस्तांतरित की

Facebook
Twitter
WhatsApp



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि किसान राष्ट्र निर्माता और भारत की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि कृषक जब अपने खेतों में दिन-रात मेहनत करता है, तभी हमारी थाली में भोजन आ पाता है।

शर्मा ने शनिवार को भरतपुर के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के लगभग 72 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में करीब 718 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अन्नदाता शब्द समाज में किसान के सम्मान, गरिमा और महत्व को दर्शाता है।

शर्मा ने कहा, “हमारा किसान समृद्ध होगा तो देश और प्रदेश भी विकसित होगा, इसलिए राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार किसानों की समृद्धि के लिए दिन-रात कार्य कर रही है”
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को सर्वोपरि मानते हुए उनके कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त 3,000 रुपये प्रदान करती है जो केन्द्रीय योजना के तहत प्रतिवर्ष दी जाने वाली 6,000 रुपये की राशि के इतर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत अब तक 70 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 355 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है।


#शरम #न #लख #कसन #क #कसन #सममन #नध #यजन #क #चथ #कसत #हसततरत #क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights