Home » Latest News » सपने देखने ही नहीं, उन्हें साकार करने का साहस ही नए भारत की पहचान है: सिंधिया

सपने देखने ही नहीं, उन्हें साकार करने का साहस ही नए भारत की पहचान है: सिंधिया

Facebook
Twitter
WhatsApp


वडोदरा/अहमदाबाद/ नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुजरात के वडोदरा में आयोजित 17वें प्रधानमंत्री रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने गुजरात के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रोजगार सृजन को आत्मनिर्भरता के मार्ग से जोड़ते हुए विकसित भारत की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

भारत के सुनहरे भविष्य की आधारशिला है युवा शक्ति: सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि यह मेला केवल रोजगार का अवसर नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और परिवार की खुशियों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को अमृत पीढ़ी का दर्जा देकर नई दिशा दी है। देश में आज शिक्षा, कौशल और रोजगार एक ही लक्ष्य से जुड़ चुके हैं और यह लक्ष्य है “विकसित भारत @2047” के निर्माण। 
सिंधिया ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से 21वीं सदी के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली तैयार की गई है। देशभर में नए मेडिकल कॉलेज, IIT, विश्वविद्यालय और कौशल विकास कार्यक्रम इस दिशा में परिवर्तन के प्रतीक हैं।

अवसर और नवाचार की नई लहर लाया है सरकार का ‘Youth-First’ दृष्टिकोण

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘Youth-First’ दृष्टिकोण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मोदी सरकार की नीतियाँ युवाओं को न केवल रोजगार खोजने वाला, बल्कि रोजगार सृजन करने वाला बना रही हैं।
भारत आज Ease of Doing Business Index में 63वें स्थान पर, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में विश्व में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल उत्पादन में तीसरे स्थान पर पहुँच चुका है। कोविड वैक्सीन का निर्माण देश की युवा ऊर्जा और नवाचार भावना का प्रमाण हैं।

डाक विभाग में अब तक 1.86 लाख से अधिक युवाओं को मिला रोजगार

सिंधिया ने बताया कि 2022 में प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए रोजगार अभियान के तहत अब तक 17 चरणों में डाक विभाग में 1.86 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। 16वें चरण तक 1,77,907 युवाओं को डाक विभाग में नियुक्तियाँ प्रदान की गईं। इस 17वें चरण में देशभर के 40 स्थलों पर 8,295 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं, जिससे डाक विभाग में रोजगार मेले में माध्यम से नियुक्तिओं की संख्या कुल 1,86,202 हो गई।

युवाओं के हाथ में है भारत का भविष्य: सिंधिया

सिंधिया ने युवाओं से कहा कि आपके हाथ में केवल नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि देश का भविष्य है। इसे केवल नौकरी का अवसर न समझें, बल्कि अपने सपनों और राष्ट्र निर्माण की यात्रा की शुरुआत मानें। जब सरकार का संकल्प और युवाओं की ऊर्जा एक साथ आती है, तब भारत विजयी होता है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे कौशल, साहस और सपनों के साथ आगे बढ़ें और ऐसा कार्य करें कि समय भी आपके साहस को सलाम करे।


#सपन #दखन #ह #नह #उनह #सकर #करन #क #सहस #ह #नए #भरत #क #पहचन #ह #सधय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights