Home » Latest News » सरकारी स्थलों के उपयोग संबंधी मंत्रिमंडल का फैसला ‘‘केवल आरएसएस के लिए नहीं’’: सिद्धरमैया

सरकारी स्थलों के उपयोग संबंधी मंत्रिमंडल का फैसला ‘‘केवल आरएसएस के लिए नहीं’’: सिद्धरमैया

Facebook
Twitter
WhatsApp



कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा सार्वजनिक स्थानों और सरकारी परिसरों में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नियम बनाने का फैसला ‘सिर्फ आरएसएस के लिए नहीं है।

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उनके नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों, जिनमें सड़कों पर मार्च करना और सार्वजनिक स्थानों व सरकारी परिसरों में कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है, पर लगाम लगाने के लिए नियम बनाने के फैसले के एक दिन बाद आई है।

कैबिनेट के इस फैसले, जिसे व्यापक रूप से आरएसएस के कार्यक्रमों के खिलाफ बताया जा रहा है, पर स्पष्टीकरण देते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘यह सिर्फ आरएसएस के लिए नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की अनुमति के बिना किसी भी संगठन को गतिविधियां चलाने की अनुमति नहीं है। यह नियम दरअसल भाजपा द्वारा लाया गया था जब मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर थे।’’
साल 2013 में, शेट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने एक परिपत्र जारी किया था, जिसमें स्कूल परिसरों और उससे जुड़े खेल के मैदानों का इस्तेमाल केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए करने का आदेश जारी किया गया था।


#सरकर #सथल #क #उपयग #सबध #मतरमडल #क #फसल #कवल #आरएसएस #क #लए #नह #सदधरमय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights