Home » Latest News » स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना, कहा- मुफ्त की रेवड़ी…

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना, कहा- मुफ्त की रेवड़ी…

Facebook
Twitter
WhatsApp


कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त लोन देने की घोषणा पर कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों से बिहार की सत्ता में मुख्यमंत्री के तौर पर शासन कर रहे हैं लेकिन आज उन्हें ब्याज मुक्त लोन देने की याद आई है। प्रधानमंत्री ने ‘रेवड़ी सियासत’ को खत्म करने की बात कही थी… लेकिन आज बिहार में पीएम मोदी के साथ गठबंधन में शामिल पार्टी तो मुफ्त की रेवड़ी ही बांट रही है… नीतीश कुमार बखूबी जानते हैं कि इस बार चुनाव में उन्हें कामयाबी मिलना नामुमकिन है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में शाह-नीतीश की बंद कमरे में अहम बैठक, NDA के चुनावी रोडमैप पर हुई चर्चा

आपको बता दें कि  बिहार सरकार ने घोषणा की कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। इससे पहले, सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदकों को चार प्रतिशत और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर आवेदकों को एक प्रतिशत की ब्याज दर पर चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अब, सभी आवेदकों के लिए ऋण ब्याज मुक्त होगा।’’

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी की ‘अधिकार यात्रा’ पर गिरिराज का वार, बोले- राहुल ने चमक लूटी, अब लाचारी में घूम रहे

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दो अक्टूबर, 2016 से लागू है। कुमार ने कहा कि दो लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किश्तों में चुकाने के प्रावधान को अब अधिकतम 84 मासिक किश्तों तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा, दो लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए, पुनर्भुगतान अवधि 84 मासिक किश्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक किश्तें कर दी गई है।’’ कुमार ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इन फैसलों से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह और समर्पण के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे न केवल उनका बल्कि राज्य और देश का भविष्य भी आकार लेगा। 


#सटडट #करडट #करड #यजन #क #लकर #अधर #रजन #न #सध #नशन #कह #मफत #क #रवड..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights