झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सागुन सोहराय पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
सागुन सोहराय फसल कटने के बाद मनाया जाने वाला आदिवासी पर्व है जो दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के साथ मनाया जाता है।
सोरेन ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘सागुन सोहराय पर्व के पावन मौके पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को गोहाल पूजा, बर्दखुटा और बांधना पर्व की भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। प्रकृति के ये पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आएं।’’
इन पर्व के दौरान, आदिवासी समुदाय के लोग अपने देवताओं और पूर्वजों को याद करते हैं।
#हमत #सरन #न #जनजतय #तयहर #सगन #सहरय #पर #लग #क #द #शभकमनए