Home » Blog » हैदराबाद में सरकारी जमीन घोटाला, ED ने 4.80 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

हैदराबाद में सरकारी जमीन घोटाला, ED ने 4.80 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Facebook
Twitter
WhatsApp

हैदराबाद की ED टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहम्मद मुनव्वर खान और उनकी पत्नी फैका ताहा खान की करीब 4.80 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है, जो खादर उनिस्सा और अन्य लोगों के खिलाफ चल रहा है. अटैच की गई प्रॉपर्टी हैदराबाद के बनजारा हिल्स, तोलिचौकी और शमशाबाद इलाके में है.

ED ने जांच की शुरुआत महेश्वरम पुलिस स्टेशन में 13 जनवरी 2023 को दर्ज FIR के आधार पर की थी. इस FIR में सरकारी जमीन की गैरकानूनी बिक्री का आरोप था, जिसमें फर्जी दस्तावेज और सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर जमीन बेची गई थी.

बिचौलियों की मदद से राजस्व रिकॉर्ड में फर्जी बदलाव

जांच में पता चला कि नागराम गांव, महेश्वरम मंडल की सरकारी जमीन को खादर उनिस्सा और उनके बेटे मोहम्मद मुनव्वर खान ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति बताकर दावा किया. इसके बाद कुछ सरकारी अफसरों और बिचौलियों की मदद से राजस्व रिकॉर्ड में फर्जी बदलाव किए गए. 

इसके बाद जमीन को प्रतिबंधित लिस्ट से हटाकर बेच दिया गया. इन फर्जीवाड़ों की मदद से सरकारी जमीन कई प्राइवेट लोगों को बेच दी गई. इस अवैध बिक्री से खादर उनिस्सा और उनके बेटे मुनव्वर खान ने करीब 6.45 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की.

अवैध कमाई से पत्नी के नाम खरीदी प्रॉपर्टी 

ED की जांच में सामने आया कि इस अवैध कमाई से मुनव्वर खान ने अपनी पत्नी फैका ताहा खान के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी. इन्हीं प्रॉपर्टीज को अब ED ने अटैच किया है. ED का कहना है कि अभी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:- एथेनॉल मिले पेट्रोल की बिक्री के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, माइलेज पर असर की दी गई थी दलील





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights