बुलंदशहर की महिला शिक्षक पूजा यादव का रिश्वत ट्रांसफर घोटाले में नाम आया सामने
बुलंदशहर | विशेष रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर चल रहे कथित रिश्वतघोटाले में अब धमकीबाज़ी का नया मोड़ सामने आया है। बुलंदशहर की सहायक अध्यापक पूजा यादव, पत्नी राहुल यादव, जिनकी वर्तमान पोस्टिंग ब्लॉक सिकंदराबाद में है, ने मेरठ और बागपत में स्थानांतरण के बदले 3 लाख रुपये की “प्रोत्साहन राशि” देने की खुली पेशकश की थी।
इस खबर के सार्वजनिक होते ही पूजा यादव ने कथित तौर पर पत्रकार को लगातार 5-6 बार फोन कर धमकी दी। उनके शब्दों में—
“जो तुमसे कार्रवाई हो सकती है, वो कर लो।”
इस लहजे से साफ है कि अब शिक्षक सिर्फ ट्रांसफर के लिए पैसे ही नहीं दे रहे, बल्कि जब पत्रकार इसका खुलासा करें, तो उन्हें धमकाने में भी पीछे नहीं हटते।
शिक्षा विभाग या भ्रष्टाचार का अड्डा?
शिक्षा का ऐसा शर्मनाक व्यापार सवाल खड़ा करता है कि क्या अब शिक्षक बनने की योग्यता रिश्वत देने की क्षमता बन चुकी है? पूजा यादव का यह मामला शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।
मंत्री जी क्या करेंगे?
इस पूरे मामले की जानकारी अब शासन-प्रशासन तक पहुंच चुकी है। अगर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह इस पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लेते, तो यह साबित हो जाएगा कि ट्रांसफर माफिया कितने गहरे तक व्यवस्था में घुसे हुए हैं।