
ANI
अब खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटने पर जिलाध्यक्ष मनोज पांडे निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस के बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को लोगों से कार्यक्रम स्थल पर आकर कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध करते हुए सुना गया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को बिहार के बक्सर में थे। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। हालांकि, खड़गे की इस रैली में भीड़ नहीं जुटी। इसके बाद रैली के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। रैली को कवर करने गए कुछ प्रेस फोटोग्राफरों ने बताया कि जब खड़गे वहां पहुंचे तो रैली स्थल- बक्सर शहर से लगभग 10 किलोमीटर पश्चिम में स्थित दलसागर फुटबॉल ग्राउंड – पर केवल कुछ सौ लोग ही मौजूद थे। जब खड़गे मंच पर बैठे थे, तब जनता के लिए व्यवस्थित की गई 90 प्रतिशत से अधिक कुर्सियां खाली देखी गईं।
वहीं, अब खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटने पर जिलाध्यक्ष मनोज पांडे निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस के बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को लोगों से कार्यक्रम स्थल पर आकर कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध करते हुए सुना गया। लेकिन, फोटोग्राफरों ने बताया कि रैली के अंत तक अधिकांश कुर्सियाँ खाली रहीं। इस सभा में राजद के स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सिंगल इंजन वाली सरकार बनेगी।
खरगे ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन को ‘अवसरवादी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल ‘कुर्सी’ के लिए पाला बदलते हैं। उन्होंने सवाल किया कि बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के प्रधानमंत्री मोदी के वादे का क्या हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं। खरगे ने दावा किया कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं।
अन्य न्यूज़
#bihar #crowd #gather #kharge #rally #district #president #manoj #pandey #trouble