Home » Blog » Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack Congress Priyanka Gandhi said that cowardly terrorist attack on tourists in Pahalgam highly condemnable and shameful act

Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack Congress Priyanka Gandhi said that cowardly terrorist attack on tourists in Pahalgam highly condemnable and shameful act

Facebook
Twitter
WhatsApp

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं. इस आतंकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है. सेना घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है.

प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है. निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है.उन्होंने आगे लिखा, ‘खबरों के मुताबिक इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को लेकर जल्द ही कश्मीर में एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे. सेना आतंकियों की घेराबंदी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

‘इस हमले से हमारा बहुत नुकसान हुआ है’
वहीं इस हमले को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि ये घटना बेहद चिंता वाली है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्थानीय शख्स उमर ने कहा कि हम इस वक्त बहुत परेशान हैं. इस हमले से हमारा बहुत नुकसान हुआ है. इस हमले में जिन लोगों की जान चली गई, हमें उनके लिए भी काफी दुख है. इस घटना के बाद से हम खुद भी परेशान है और हमारे यहां आए हुए गेस्ट भी परेशान हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.’

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले की सभी नेताओं ने एक सुर में कड़ी आलोचना की है. ये आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब कई सालों के बाद कश्मीर में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:

‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा’, पहलगाम हमले पर PM मोदी बोले- नापाक एजेंडा नहीं होगा कामयाब





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights