Home » Blog » पहले रेकी की, फिर पहुंचाए हथियार, आतंकियों ने पहलगाम हमले को कैसे दिया अंजाम? सामने आया पूरा प्लान

पहले रेकी की, फिर पहुंचाए हथियार, आतंकियों ने पहलगाम हमले को कैसे दिया अंजाम? सामने आया पूरा प्लान

Facebook
Twitter
WhatsApp

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अहम जानकारी साझा की है. जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने इस हमले की पूरा प्लान पहले से तैयार कर रखी थी और उनका मकसद एक पर्यटन स्थल पर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाना था.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, उन्हें पहले से इनपुट मिले थे कि दक्षिण कश्मीर के किसी प्रमुख पर्यटक स्थल को आतंकी निशाना बना सकते हैं. इन इनपुट्स में यह भी चेतावनी दी गई थी कि आतंकी किसी गैर-कश्मीरी नागरिक को मजहबी आधार पर निशाना बना सकते हैं.

जांच में सामने आई बड़ी जानकारी

जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकियों ने इस हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. यानी उन्होंने मौके का मुआयना किया और हमले की पूरी रणनीति तय की. एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों को स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) से भी मदद मिली, जिन्होंने न केवल उनके लिए हथियारों की आपूर्ति की, बल्कि हमले के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया. सुरक्षा एजेंसियां हमले से जुड़े सभी इनपुट्स की गहराई से जांच कर रही हैं. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है.

पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत

इस आतंकवादी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है.  न्यूज एजेंसी पीटीआई को मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 26 लोगों में से 22 की पहचान हो गई है और अन्य चार की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन और ‘ट्रैकिंग’ का सीजन जोर पकड़ रहा है. हमला अपराह्न करीब तीन बजे हुआ.  

पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है और देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई की एक अभिनेत्री के उत्पीड़न मामले में आंध्र प्रदेश के IPS अधिकारी गिरफ्तार, पहले से चल रहे थे सस्पेंड





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights