Home » Blog » Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack what terrorist told during firing at tourists about modi | Pahalgam Terror Attack: पर्यटकों को गोलियों से भूनते हुए बोले आतंकी

Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack what terrorist told during firing at tourists about modi | Pahalgam Terror Attack: पर्यटकों को गोलियों से भूनते हुए बोले आतंकी

Facebook
Twitter
WhatsApp

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. अभी तक 26 लोगों के मौत की खबर है. हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों के नाम पूछे और फिर कलमा पढ़ने को कहा. इसके बाद गोलियों से भून दिया. इस आतंकी हमले में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. इस बीच एक अहम जानकारी सामने आयी है. एक आतंकी ने पर्यटकों से कहा कि तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है. 

पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊद अरब दौरे के लिए रवाना हुए थे. लेकिन उनके पहुंचने के बाद आतंकी हमला हो गया. अब वे वापस आ रहे हैं. एक टीवी चैनल की खबर के मुताबिक एक पीड़िता ने कहा, ”आतंकियों ने हमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर धमकाया और इसके बाद कहा कि तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है. उसकी वजह से हमारा मजहब खतरे में है.”

पूरी प्लानिंग के बाद किया गया पहलगाम में हमला –

आतंकियों ने हमले से पहले रेकी की थी. उन्होंने हमले के लिए रणनीति बनाई और फिर हथियारों का इंतजाम किया. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल हमले से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही हैं. इसके साथ ही पूरी इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हमले में शामिल आतंकियों की तलाश तेजी से चल रही है. 

यह भी पढ़ें : पहले रेकी की, फिर पहुंचाए हथियार, आतंकियों ने पहलगाम हमले को कैसे दिया अंजाम? सामने आया पूरा प्लान





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights