Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) की दोपहर करीब डेढ़ बजे आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. गोलियों की आवाजें सुनकर पूरे में अफरातफरी मच गई. लोग अपनी और अपने परिवारवालों की जाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस आतंकवादी हमले में अब तक 2 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
इस आतंकवादी हमले के बाद कई लोगों ने उस खौफनाक मंजर के बारे में बताया. लोगों ने बताया कि वहां पर मौजूद सभी पर्यटकों अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे हुए थे. पहलगाम में इस आतंकी हमले के बाद एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. चश्मदीद युवक ने एएनआई से कहा, “दोपहर में अचानक गोलियां चलने की आवाजें आने लगी. गोलियों की आवाज सुनकर हम सभी वहां से भाग गए. युवक ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ पहलगाम घूमने आया था. लेकिन अचानक गोलियों की आवाज सुनकर वो सभी वहां से भाग गए.
युवक ने आगे कहा कि जब हम भाग रहे थे तो मम्मी बर्फ पर फिसल गई और उन्हें चोट लग गई. रास्ता काफी खतरनाक था और मम्मी पहाड़ चढ़ते-चढ़ते रास्ते में गिरकर घायल हो गई.
गोली चलाने वालों के बारे में पूछने पर युवक ने कहा कि हमने किसी को गोली चलाते हुए नहीं देखा. लेकिन गोलियों की आवाज सुनकर लगा कि 4-5 लोग थे. उसने कहा कि कम से कम 10 से 15 मिनट तक गोलियां चलने की आवाजें आई. इसके अलावा लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें की बहुत आ रही थी. काफी लोग आतंकियों की गोलियों से अपनी जान बचाकर भाग रहे थे.
पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे आतंकवादी
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादी पुलिस की वर्दी में आए थे और अचानक से उन्होंने पर्यटकों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 28 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई गई है.