Home » Blog » पहलगाम अटैक के बाद गुस्से में आए ओवैसी, बोले- ‘इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें…’

पहलगाम अटैक के बाद गुस्से में आए ओवैसी, बोले- ‘इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें…’

Facebook
Twitter
WhatsApp

Asaduddin Owaisi on Pahalgam Terror Attack: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. 

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक ट्वीट में कहा, “पहलगाम आतंकी हमला बेहद निंदनीय है और इसके दोषियों को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र व पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” उनका कहना है कि ऐसे हमलों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. 

इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो.

पीएम मोदी ने की आतंकी हमले की निंदा

पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें-

पहले रेकी की, फिर पहुंचाए हथियार, आतंकियों ने पहलगाम हमले को कैसे दिया अंजाम? सामने आया पूरा प्लान





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights