Pahalgam Terror Attack Full List of Dead People: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकवादियों ने भारत को कभी न भूलने वाला दर्द दिया. आतंकियों ने कश्मीर की घाटी में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस आतंकी हमले में मरने वालों की लिस्ट जारी की गई है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र से छह टूरिस्टों की हत्या हुई है, जबकि चार लोग घायल हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, यूएई, नेपाल और यूपी-हरियाणा के लोगों को भी मार डाला गया है.