Home » Blog » In Assam Guwahati Step grandfather sold innocent girl for Rs 5000 police rescued her ANNA

In Assam Guwahati Step grandfather sold innocent girl for Rs 5000 police rescued her ANNA

Facebook
Twitter
WhatsApp

Assam News: असम के गुवाहाटी से बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक सौतेले दादा ने एक साल की बच्ची को करीब 11 महीने पहले 5000 रुपए में बेच दिया था, जब वह सिर्फ एक महीने की थी. हालांकि अब बच्ची को पुलिस ने बचा लिया है और इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बच्ची को इलाज कराने के बहाने से ले गया था दादा

गुवाहाटी पुलिस के उपायुक्त (पूर्व) मृणाल डेका ने मीडिया को बताया कि बच्ची को 5000 रुपये में बेचने और खरीदने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची को गांव के ही एक शख्स ने खरीदा था. पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया है. उन्होंने बताया कि यहां खेल गांव के पास एक इलाके में रहने वाली बच्ची की मां से कल एक शिकायत मिली थी, जिसमें बच्ची की मां ने कहा था कि पिछले साल 30 मई को बच्ची का सौतेला दादा बच्ची का इलाज कराने के बहाने उसे ले गया लड़की की मां ने आगे बोला कि उस समय बच्ची के पिता घर पर मौजूद नहीं थे.

पुलिस ने बच्ची को जिले के सोनतली इलाके से बचाया

मृणाल डेका ने बताया कि इसके बाद महिला को पता चला कि उसकी एक महीने की बेटी को उसके सौतेले दादा ने 5,000 रुपये में किसी को बेच दिया. उन्होंने बताया, ‘‘तदनुसार, बसिस्था पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की एक टीम ने कामरूप जिले के सोनतली इलाके से बच्ची को बचाया.’’ डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के सौतेले दादा और खरीदार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें –

Pahalgam Terror Attack: ‘हॉट समर’, पहलगाम को लेकर पहले ही आ गया था इंटेलीजेंस इनपुट, मिल रहे थे ISI, जैश, लश्कर और हमास, फिर कैसे हुई चूक?





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights