
मेरठ। उ०प्र० गोस्वामी महासभा की ओर से मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के कोरीडोर के निर्माण व बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों को उजाडकर ट्रस्ट के द्वारा सरकारी हस्तक्षेप कर ट्रस्टीगण को मंदिर में स्थापित करने की मुहीम के विरूद्ध गोस्वामी समाज मथुरा की ओर से चलाये जा रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिए 22 जून को प्रातः 9 बजे से 12:30 बजे तक कालन्दी घाट से बांके बिहारी मंदिर के गेट 2 तक मौन जलूस निकालकर आंदोलन कर रहे गोस्वामी समाज के आशीष गोस्वामी को उ०प्र० गोस्वामी महासभा का समर्थन पत्र सौंपकर वायदा किया कि उ०प्र० गोस्वामी महासभा की ओर से गोस्वामी समाज आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
महासभा की ओर से सात सूत्रीय मांग पत्र महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुये बांके बिहारी मंदिर के पुरोहित आशीष गोस्वामी को समर्थन पत्र के साथ सौपा गया।
मौन प्रदर्शन करने वालों में नोएडा से अंगत गोस्वामी, मेरठ से पत्रकार विनोद गोस्वामी, रामकिशोर गिरि, गाजियाबाद से जीवन गिरि, बिजनौर से देशबन्धु गिरि, पत्रकार ललित गोस्वामी, क्रिकेटर भुवनेश गिरि, कुशल गिरि, मीनाक्षी गोयल, चन्द्रिका गोस्वामी, शशीक्षाला वंशिका गोस्वामी आदि ने शिकरत की व मौन जलूस में सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुषो व बच्चे शामिल थे।