
मेरठ। सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर नाथ महादेव दुर्गा मंदिर, बुढ़ाना गेट, मेरठ में आज भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और फूलों की होली खेलकर भक्तों ने धार्मिक उत्सव का आनंद लिया। सैकड़ों महिलाओं और भक्तों ने इस आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

भक्ति गीतों में झूमे श्रद्धालु

फाग महोत्सव के दौरान भजन गायक सौरभ प्रजापति के मधुर भजन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। भक्ति संगीत की धुनों पर भक्तों ने झूमकर भगवान का गुणगान किया।
संस्था पदाधिकारी रहे मौजूद
इस आयोजन में अध्यक्ष पंडित विवेक शर्मा, महामंत्री रवि आनंद, दीपक सिंह, पंडित दीपक शर्मा, राम शर्मा, शशांक शर्मा, विक्रांत शर्मा, करन नागर, मुकेश रस्तोगी और ओंकार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
➡️ धार्मिक आयोजनों की खबरों के लिए जुड़े रहें!