Home » Blog » अयोध्या: सीएम योगी कल जाएंगे अयोध्या, करेंगे रामायण मेले का उद्घाटन, तब तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम: सीएम योगी

अयोध्या: सीएम योगी कल जाएंगे अयोध्या, करेंगे रामायण मेले का उद्घाटन, तब तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम: सीएम योगी

Facebook
Twitter
WhatsApp

Ayodhya: CM Yogi will go to Ayodhya tomorrow, will inaugurate Ramayana fair, various events will be held till

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


रामनगरी में चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी। सीएम सुबह अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे विवाहोत्सव में भी सीएम के शामिल होने की संभावना है।

Trending Videos

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की पावन पूरी में से प्रथम पूरी है। हजारों वर्षों से विश्व मानवता का मार्ग अयोध्या ने प्रशस्त किया। अयोध्या एक ऐसी भूमि जहां कोई युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता। 

कहा कि पिछले वर्ष जनवरी में पीएम मोदी के हाथों 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए। पीएम ने अयोध्या के नागरिकों के प्रति अपना अनुराग व्यक्त किया था। अयोध्या ने उनके साथ न्याय नहीं किया। लेकिन, श्रीराम ने हर प्रकार का संरक्षण दिया। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights