Home » Latest News » Baba Vanga danger Predictions for year 2170 said no water no food left on earth

Baba Vanga danger Predictions for year 2170 said no water no food left on earth

Facebook
Twitter
WhatsApp


Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2170 में पूरी दुनिया को एक भयंकर सूखे का सामना करना पड़ेगा. धरती पर पानी की भारी किल्लत हो जाएगी. नदी, तालाब समेत पानी से जुड़े सभी स्रोत तेजी से सूख जाएंगे. इस वजह से न सिर्फ पीने के पानी की किल्लत होगी बल्कि खेती करने लायक जमीन भी नहीं बचेगी. खेती न हो पाने की वजह से अनाज की भारी कमी हो जाएगी और करोड़ों लोग भूख-प्यास से मर जाएंगे.

बाबा वेंगा के मुताबिक यह सूखा प्राकृतिक कारणों से नहीं, बल्कि जलवायु परिवर्तन और नेचुरल रिसोर्स के अंधाधुंध इस्तेमाल की वजह से आएगा. इस भविष्यवाणी को जलवायु विशेषज्ञों की चेतावनी से भी जोड़ा जा रहा है, जो पहले ही कह चुके हैं कि अगर धरती के तापमान को नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले सौ वर्षों में हालात बेकाबू हो जाएंगे.

क्या विज्ञान इस भविष्यवाणी की पुष्टि करता है?
भले ही बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां रहस्यमयी हों लेकिन वैज्ञानिक रूप से जलवायु परिवर्तन के जो संकेत मिल रहे हैं. वह इस भविष्यवाणी को पूरी तरह नकारते नहीं हैं. Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC ) की रिपोर्ट के अनुसार अगर ग्लोबल वार्मिंग को कंट्रोल नहीं किया गया तो 2100 तक 40 फीसदी आबादी जल संकट से प्रभावित होगी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2050 तक 1.8 अरब लोग गंभीर जल संकट से जूझ रहे होंगे. ग्लोबल टेंप्रेचर में 2°C की बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी. 

कौन है बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुषतेरोवा है, उनका जन्म  1911 में बुल्गारिया में हुआ था. बचपन में ही उनकी दोनों आंखों को रोशनी चली गई थी. उनका निधन 1996 में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की जो सच साबित हुई. बाबा वेंगा की कुछ प्रसिद्ध भविष्यवाणियां इस प्रकार हैं-

  • 9/11 के हमले की भविष्यवाणी
  • सोवियत संघ का पतन
  • चेर्नोबिल दुर्घटना
  • थर्ड वर्ल्ड वॉर की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights