Home » Latest News » Bangladesh Education Ministry appointed a dead person as a college principal name Mohammed Jamal Uddin

Bangladesh Education Ministry appointed a dead person as a college principal name Mohammed Jamal Uddin

Facebook
Twitter
WhatsApp


Bangladesh Weird News: बांग्लादेश के शिक्षा मंत्रालय की एक हैरान कर देने वाली गलती सामने आई है. मंत्रालय ने एक ऐसे व्यक्ति को कॉलेज प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया, जिसकी मृत्यु दो साल पहले हो चुकी थी. बांग्लादेश के माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में BCS जनरल एजुकेशन कैडर के तहत 135 प्रोफेसरों की नई तैनाती की सूची जारी की. इस लिस्ट में मोहम्मद जमाल उद्दीन का नाम भी शामिल था, जिन्हें कुरिग्राम जिले के मीर इस्माइल हुसैन कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि जमाल उद्दीन का निधन 12 अप्रैल 2023 को हो चुका था. उस समय वे कुरिग्राम सरकारी कॉलेज में भौतिकी विभाग के प्रमुख थे.

मृतक जमाल उद्दीन की पत्नी ताहमीना शबनम और पूरा परिवार इस खबर से परेशान है. आज से दो साल पहले 15 मार्च 2023 को उनकी बेटी फैरूज सादफ अबोंतिका ने आत्महत्या की थी. अबोंतिका जगन्नाथ विश्वविद्यालय की लॉ की छात्रा थीं. सुसाइड से पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट में अपने सहपाठी अम्मान सिद्दीकी और असिस्टेंट प्रॉक्टर दीन इस्लाम पर लगातार मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था, फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं.

ताहमीना शबनम ने दुख जताते हुए कहा अब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला है. अब मेरे मरे हुए पति को इस तरह पोस्टिंग देकर एक बार फिर हमारी पीड़ा को कुरेदा गया है. यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि मानवीय असंवेदनशीलता का सबसे बड़ा उदाहरण है.

शिक्षा मंत्रालय की चुप्पी और सोशल मीडिया की नाराजगी
हैरान कर देने वाले भूल पर अब तक शिक्षा मंत्रालय की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं. लोग इस मामले को लेकर सिस्टम की खामियों, डाटा मैनेजमेंट की कमी और जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं. बांग्लादेश की नौकरशाही पहले भी कई बार गलत डाटा को लेकर आलोचना का सामना कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights