Home » Latest News » bihar deputy cm inaugurated the seva parv gave the message of greenery by planting trees

bihar deputy cm inaugurated the seva parv gave the message of greenery by planting trees

Facebook
Twitter
WhatsApp


पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और हरित बिहार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ‘सेवा पर्व’ की शुरूआत की गई। इस अवसर पर शहर के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पौधा रोपण किया। इनके साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) पी के गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन एवं मानव संसाधन) सुरेंद्र सिंह सहित जीसस मेरी कॉन्वेंट एवं एमएस सिपारा स्कूल के बच्चों ने भी पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में अमित शाह की हुंकार: घुसपैठियों के बहाने राहुल को घेरा, RJD और जंगलराज पर भी बरसे

मौके पर पीसीसीएफ हॉफ पीके गुप्ता ने स्कूली बच्चों को भविष्य बताते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर हरित बिहार बनाने में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाली को बढाएंगे और प्रदूषण को कम करेंगे।  इस सेवा पर्व के दौरान पूरे राज्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत 2.8 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान राज्य भर में कुल 3.58 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जबकि निर्धारित लक्ष्य 2.80 लाख पौधों का है। 

सेवा पर्व के दौरान सिर्फ सरकारी प्रयास नहीं होंगे, बल्कि स्थानीय जन-प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, क्लब एवं समाज के अन्य वर्ग भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। विशेष रूप से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अब तक 71.71 लाख पौधारोपण की प्रविष्टि मेरी लाइफ पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से यह अभियान आम नागरिकों को भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है, ताकि हर व्यक्ति वृक्षारोपण की महत्ता को समझते हुए एक पेड़ जरूर लगाए। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग इस सेवा पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरियाली का योगदान दें। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में शाह-नीतीश की बंद कमरे में अहम बैठक, NDA के चुनावी रोडमैप पर हुई चर्चा

इस अवसर पर जू निदेशक हेमंत पाटिल, इको-टूरिज्म सीएफ सत्यजीत कुमार, पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ राजीव कुमार, पटना वन प्रमंडल के डीएफओ गौरव ओझा, मुख्यालय मुख्य वन संरक्षक सह राज्य नोडल अधिकारी एस चंद्रशेखर के साथ विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


#bihar #deputy #inaugurated #seva #parv #gave #message #greenery #planting #trees

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

Verified by MonsterInsights