बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ होने के बाद आवेदन का प्रोसेस भी शुरू हो गया था। बता दें कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किये गये थे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के रोजगार की स्थिति को देखते हुए कुल 2 लाख 10 हजार रुपए तक की राशि हस्तांतरित की जा सकती है।
किन महिलाओं को मिल सकता है लाभ
बताया जा रहा है कि जीविका दीदी के अलावा अन्य महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का समूह में जुड़ना जरूरी होगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के अलावा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। ग्राम संगठन स्तर पर कम्युनिटी मोबाइलाइजर द्वारा आवेदन कराया जा रहा है। इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की कोई राशि नहीं देनी है।
इसे भी पढ़ें: Bihar Profile: बेहद गौरवशाली और समृद्ध है बिहार का इतिहास, सदियों पुरानी है यहां की संस्कृति
जीविका मित्र की सक्रिय भूमिका
बता दें कि अब तक 20,968 जीविका दीदी और शहरी क्षेत्र की 5,200 महिलाएं 1729 समूह और 88 ग्राम संगठन इस अभियान से जुड़ चुके हैं। वहीं जीविका मित्रों की सहायता से करीब 9,5090 ऑनलाइन आवेदन पहले ही भरे जा चुके हैं। वहीं इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ग्राम संगठनों को ही आवेदन केंद्र बनाया गया है, जिस कारण महिलाओं को दूर-दराज न जाना पड़े।
महिला संवाद में महिलाओं ने रोजगार की मांग की थी। महिलाओं की इसी आकांक्षा को पूरा करने के लिए सीएम महिला रोजगार योजना की परिकल्पना का शुभारंभ किया गया है। सीएम महिला रोजगार योजना न सिर्फ महिलाओं के लिए एक अवसर है।
#Bihar #Government #Scheme #सएम #महल #रजगर #यजन #हई #शर #बहर #सरकर #दवर #इन #महलओ #क #मलग #लभ



